एक ऐसा घरेलू चूर्ण है जिससे कई परेशानियों में राहत मिलती है. सर्दी, जुकाम, खांसी, अजीर्ण,पेट दर्द, खट्टी डकार, गैस, जी घबराना इत्यादि में ये चूर्ण तुरंत राहत देता है. इसे बनाना भी सरल है.
चूर्ण के लिए प्रयुक्त सामान :--
१- पिसी हल्दी
२- काला नमक
३- काली मिर्च (पिसी हुई)
४- अजवाइन (भूनी कर दरदरा पिसा हुआ)
उक्त सामान को बराबर मात्रा में ले कर मिला ले. स्वादानुसार मात्रा बदल भी सकते है. इस चूर्ण को बनाकर रख ले जब भी उक्त में से कोई भी परेशानी हो कुनकुने पानी से आधा चम्मच चूर्ण लेले। जल्द ही राहत मिल जाती है.